लाइव न्यूज़ :

बिहार की राह पर उत्तराखंड सरकार, सोशल मीडिया पर विरोध या प्रदर्शनों में हिस्सा लेने पर नहीं बनेगा पासपोर्ट

By अनुराग आनंद | Updated: February 5, 2021 15:46 IST

बिहार और उत्तराखंड सरकार ने विरोध को दबाने का नायाब तरीका अपनाया है। दोनों राज्यों की सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी या सरकार विरोधी लिखने वालों पर भी ध्यान रखा जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यों के पुलिस प्रमुखों ने अपनी तरफ से बयान जारी कर कहा कि सरकार के इस फैसले में कुछ नया नहीं है।साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर लोगों के डेटा पर निगरानी के लिए एक डेटाबेश तैयार किया जाएगा।

नई दिल्ली: बिहार की राह पर अब उत्तराखंड भी चल पड़ा है। उत्तराखंड सरकार ने ऐलान किया है कि वैसे नौजवान जो सोशल मीडिया पर देश विरोधी समझे जाने जैसा कुछ लिखते हैं तो उन्हें पासपोर्ट बनावाने और हथियार लाइसेंस प्राप्त करने से रोका जा सकता है। 

बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है कि किसी भी तरह से सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने वाले व रोड जाम करने वाले नौजवानों को सरकारी नौकरी, बैंक लोन, सरकारी ठेका आदि देने में समस्या होती है। 

टीओआई के मुताबिक, दोनों ही राज्यों की सरकारों के द्वारा जारी आदेशों के तुरंत बाद संबंधित राज्यों के पुलिस प्रमुखों ने अपनी तरफ से बयान जारी कर कहा कि सरकार के इस फैसले में कुछ नया नहीं है। साथ ही दोनों राज्यों में डीजीपी ने कहा कि उनके द्वारा लागू किए जाने वाले नियमों की बुनियादी संरचना में "कुछ भी नया नहीं" था।

पुलिस सोशल मीडिया पर हो रहे गतिविधियों का एक डेटाबेस बनाएगी

मंगलवार को देहरादून में पुलिस अधिकारियों के एक सम्मेलन के समापन समारोह में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर हो रहे गतिविधियों का एक डेटाबेस बनाएगी जो राष्ट्र-विरोधी या असामाजिक है। 

इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति पासपोर्ट या हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन करता है तो पुलिस इन डेटाबेसों के आधार पर ही सत्यापन करेंगे। यह निर्णय पुलिस के दो दिवसीय सम्मेलन में लिया गया था।

इसका असर सिर्फ उन लोगों पर पड़ेगा जो कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं: पुलिस 

उत्तराखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टीओआई को बताया कि इस फैसले का प्रभाव केवल उन लोगों पर पड़ेगा, जो राष्ट्रविरोधी सामग्री पोस्ट करते हैं, जो देश की संप्रभुता और सुरक्षा का मजाक बनाते हैं। ऐसे लोग जो कानून और व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं, उन्हीं लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

बिहार सरकार ने उत्तराखंड सरकार से एक दिन पहले ये फैसला लिया था-

उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से एक दिन पहले ही बिहार सरकार ने विरोध को बदाने के लिए मजबूत पैसला लिया था। बिहार डीजीपी एसके सिंघल के आदेश अनुसार, सोमवार को जारी निर्देश में नौ सेवाओं को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके लिए पुलिस सत्यापन की आवश्यकता है: सरकारी नौकरी, सरकारी परियोजनाओं के लिए अनुबंध, हथियार लाइसेंस, पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के लाइसेंस, बैंक ऋण, संविदात्मक कार्य सरकारी सहायता प्राप्त संगठनों और किसी अन्य कार्य के लिए जिसके लिए पुलिस एक सत्यापन आवश्यक है। 

सत्यापन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि नौजवानों ने किसी सरकार विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा तो नहीं लिया था, यदि लिया था तो उसे सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी।  

टॅग्स :उत्तराखण्डबिहारसरकारी नौकरीपासपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट