लाइव न्यूज़ :

बिहार में बाढ़ के कारण 13 जिलों में मचा है हाहाकार, तक 19 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, दो सौ से अधिक पंचायतें हुईं जलमग्न

By एस पी सिन्हा | Updated: August 10, 2025 16:01 IST

इस भीषण आपदा में अब तक 19 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे ज्यादा नौ मौतें राजधानी पटना में हुई हैं। गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, महानंदा, परमान और कमला बलान  सभी जलधाराएं इस कदर मचल उठी हैं कि 13 जिलों की दो सौ से अधिक पंचायतें जलमग्न हो गईं।

Open in App

पटना: नेपाल के तराई क्षेत्र और बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बाढ़ के कारण राज्य के 13 जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। बड़ी नदियों में उफान के कारण दो सौ से अधिक पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे करीब 10 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। इस भीषण आपदा में अब तक 19 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे ज्यादा नौ मौतें राजधानी पटना में हुई हैं। गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, महानंदा, परमान और कमला बलान  सभी जलधाराएं इस कदर मचल उठी हैं कि 13 जिलों की दो सौ से अधिक पंचायतें जलमग्न हो गईं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दस लाख से ज्यादा लोग इस कुदरती आफत में घिर चुके हैं, मानो ज़िन्दगी और मौत के बीच एक पतली डोर पर लटके हों। हजारों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जबकि हजारों एकड़ फसल डूब गए हैं। सड़कों पर नदियों का पानी फैल जाने से गांव और शहर के बीच का संबंध टूट चुका है। एनएच-80, एनएच-30ए समेत कई राजमार्ग अब पानी के रास्ते बन गए हैं। भागलपुर-सुल्तानगंज के बीच एनएच 80 पर गंगा नदी का पानी आने से आवागमन रोक दिया गया है। 

इसी तरह, पटना के पास दनियावां और बिहारशरीफ के बीच एनएच-30ए पर भी पानी चढ़ गया है, जिससे वाहनों का परिचालन बंद है। पटना, भोजपुर, वैशाली, लखीसराय, शेखपुरा, भागलपुर, मधुबनी, मुंगेर, सीतामढ़ी, खगड़िया, कटिहार, समस्तीपुर और बेगूसराय जैसे जिलों में भी कई सड़कें पानी में डूब चुकी हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

पशुओं के लिए चारे का संकट गहरा गया है और लाखों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिन लोगों के घर पानी में डूब गए हैं, वे ऊंचे स्थानों और बांधों पर शरण लेने को मजबूर हैं। पीने के पानी का भी भीषण संकट खड़ा हो गया है। पटना और कहलगांव में गंगा नदी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है। पुनपुन और सोन भी उग्र रूप में हैं, जबकि कोसी, गंडक और बागमती अपने किनारे लांघ चुकी हैं। खगड़िया में गंडक का पानी एनएच-31 तक घुस आया है और लोहिया नगर, कृष्णापुरी की गलियां अब नदी का हिस्सा बन चुकी हैं। 

भागलपुर की 38 पंचायतें, पटना की 22, समस्तीपुर की 20 और मुंगेर की 15 पंचायतें सबसे अधिक प्रभावित हैं। भागलपुर के गोपालपुर, इस्माइलपुर और सुल्तानगंज में गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। मुंगेर में सवा लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं, जबकि पटना और वैशाली में हज़ारों लोग बांधों पर पनाह ले रहे हैं। कटिहार के कुरसेला, बरारी, मनिहारी और अमदाबाद में 60 हज़ार से अधिक लोग जल जाल में फंस चुके हैं। मधुबनी के मधेपुर प्रखंड में भूतही बलान का पानी सड़कें काट रहा है, पानापुर-बाउघाट रोड के पुल पर तीन फीट पानी बह रहा है। 

बेगूसराय का सिमरियाघाट, नमामि गंगा घाट और श्मशान घाट तक डूब चुके हैं। भोजपुर के शाहपुर, बड़हरा और बिहिया में तो हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर नावें चल रही हैं। कहीं मवेशियों का चारा खत्म हो चुका है, तो कहीं पीने के पानी के लिए लोग कतारों में खड़े हैं। खेतों की फसलें जल समाधि ले चुकी हैं, घरों की दीवारें पानी के थपेड़ों से ढह रही हैं। चारों तरफ भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसको लेकर 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ की 14 टीम अलर्ट मोड पर हैं, जिसमें एक टीम को दरभंगा, एक टीम को सुपौल, एक टीम को मोतिहारी और दो टीम को नालंदा भेजी गई है। 

इसके साथ ही एक टीम को पटना में रखा गया है, बाकी के बचे 8 टीम को अलर्ट मोड पर पूरी तैयारी के साथ रखा गया है। जो हेड क्वार्टर में अलर्ट पर है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत भेजा जा सके। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की 14 टीम अलर्ट मोड पर है। इस त्रासदी में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक नौ मौतें पटना में, चार भागलपुर में, बाक़ी भोजपुर, लखीसराय, बेगूसराय, गया और कैमूर में।

टॅग्स :बिहारबाढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट