बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानें स्थगित

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:03 IST2021-01-03T20:03:25+5:302021-01-03T20:03:25+5:30

Flights postponed at Srinagar airport due to snowfall | बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानें स्थगित

बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानें स्थगित

श्रीनगर, तीन जनवरी कश्मीर घाटी में रविवार को हल्के हिमपात के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वायु यातायात नियंत्रण केंद्र ने खराब मौसम के कारण उड़ानों को संचालित करने की अनुमति नहीं दी क्योंकि पूरे दिन हिमपात जारी रहा। दृश्यता भी काफी कम हो गयी थी।

रविवार को कश्मीर के अधिकांश इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे घाटी का देश के बाकी हिस्सों से जमीनी संपर्क के साथ-साथ हवाई संपर्क भी टूट गया। बर्फबारी सुबह शुरू हुई और पूरे दिन रुक-रुक कर जारी रही।

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन मौसम पर निर्भर करेगा।

मौसम विभाग ने सोमवार से दो दिनों तक घाटी में मध्यम से भारी बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flights postponed at Srinagar airport due to snowfall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे