नोएडा में मुठभेड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:48 IST2020-12-07T22:48:00+5:302020-12-07T22:48:00+5:30

Five thieves arrested after an encounter in Noida | नोएडा में मुठभेड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार

नोएडा में मुठभेड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार

नोएडा, सात दिसंबर थाना बादलपुर पुलिस ने सोमवार शाम एक मुठभेड़ के बाद पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीन चोरों के पैर में लगी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि चोरों का एक गिरोह कारखाना क्षेत्र में चोरी करने के उद्देश्य टेंपो मे सवार होकर घूम रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब चोरों की तलाश में जांच की तो कुछ देर बाद एक टेंपो में सवार होकर कुछ लोग आते दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, वे रुकने की जगह पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे।

अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीन बदमाशों के पैर में लगी। घायल बदमाशों के नाम फुरकान, फैजान तथा रेहान हैं।

उन्होंने बताया कि मौके से भागे उनके दो साथियों सुशील तथा नूर मोहम्मद को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने टेंपो, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित कंपनियों में चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। इन बदमाशों ने लूटपाट व चोरी की दर्जनों घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five thieves arrested after an encounter in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे