पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

By विशाल कुमार | Published: January 8, 2022 12:09 PM2022-01-08T12:09:54+5:302022-01-08T13:01:30+5:30

चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा। सभी दल चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में विधानसभा चुनाव समय पर हों।

five states assembly elections date announcement election commission | पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Highlightsसभी दल चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में विधानसभा चुनाव समय पर हों.चुनाव आयोग ने मतदान वाले राज्यों में अधिकारियों से टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए कहा था

नई दिल्ली:चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा।

इससे पहले अपने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि कोविड-19 के मामलों में तेजीसे बढ़ोतरी के बीच सभी दल चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में विधानसभा चुनाव समय पर हों.

हालांकि, विपक्षी दलों ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रैलियां करने को लेकर आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से इन संबंध में ध्यान देने के लिए कहा था.

वहीं, इसके बाद चुनाव आयोग ने मतदान वाले राज्यों में अधिकारियों से टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए कहा था और चुनाव के दौरान कोविड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की थी।

उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल जहां मई में समाप्त होगा तो वहीं बाकी के चार राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो होगा.

हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि आचार संहिता लागू होने से पहले वह चुनावी रैलियों में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर न तो कोई कार्रवाई कर सकता है और न ही कोई रोक लगा सकता है. चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले यह जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है.

Web Title: five states assembly elections date announcement election commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे