दिल्ली में होंगी पांच विशेष ‘सुपर प्रीमियम खुदरा दुकानें, मिलेंगी सबसे अच्छी ब्रांड की शराब

By भाषा | Updated: March 23, 2021 22:46 IST2021-03-23T22:46:15+5:302021-03-23T22:46:15+5:30

Five special 'super premium retail shops' will be available in Delhi, you will get best brand liquor | दिल्ली में होंगी पांच विशेष ‘सुपर प्रीमियम खुदरा दुकानें, मिलेंगी सबसे अच्छी ब्रांड की शराब

दिल्ली में होंगी पांच विशेष ‘सुपर प्रीमियम खुदरा दुकानें, मिलेंगी सबसे अच्छी ब्रांड की शराब

नयी दिल्ली, 23 मार्च उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई वाले मंत्रिसमूह की सिफारिशें मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर कर लिये जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शीघ्र ही पांच विशेष ‘सुपर प्रीमियम खुदरा दुकानें’ होंगी जो सबसे अच्छी ब्रांड की शराब बेचेंगी।

इसके साथ ही, महानगर में साल में करीब तीन शुष्क दिवस होंगे क्योंकि मंत्रिसमूह ने शुष्क दिवसों की संख्या हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के समान करने की सिफारिश की है।

अपनी रिपोर्ट में मंत्रिसमूह ने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली खुदरा दुकानों में कम से कम 100 आयातित शराब ब्रांड का स्टॉक रखना होगा जिन्हें प्रीमियम गुणवत्ता शराब समझा जाता है। इस मंत्रिसमूह के अनुसार ऐसी दुकानों को बस ऐसी बीयर बेचने की अनुमति होगी जिनके अधिकतम खुदरा दाम 200 रूपये से ऊपर हो लेकिन यह व्हिस्की, जिन, वोडका, ब्रांडी और अन्य तक सीमित नहीं हो।

ये अपनी तरह की पहली दुकानें होंगी जहां दिल्लीवासी अपनी पसंद का सुपर प्रीमियम ब्रांड खरीद सकते हैं। इस कदम से दिल्ली सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five special 'super premium retail shops' will be available in Delhi, you will get best brand liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे