चतरा में दो किलोग्राम ब्राउन शुगर एवं अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:39 IST2021-10-07T19:39:46+5:302021-10-07T19:39:46+5:30

चतरा में दो किलोग्राम ब्राउन शुगर एवं अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
चतरा (झारखंड), सात अक्टूबर चतरा पुलिस ने अंतरराज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर एवं अफीम बरामद की और पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें मिली सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में तस्करों के पास से दो किलोग्राम ब्राउन शुगर, दो किलोग्राम अफीम, सात लाख 57 हजार रूपए नकद, 10 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि तस्कर चतरा से अफीम एवं ब्राउन शुगर की खेप उत्तर प्रदेश भेजने की फिराक में थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिद्धौर, इटखोरी एवं मयूरहंड थाना क्षेत्र से कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।