राजस्थान के चूरू जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में पाचं लोगो की मौत, पांच अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 19, 2021 18:37 IST2021-12-19T18:37:55+5:302021-12-19T18:37:55+5:30

Five people killed, five others injured in two separate road accidents in Churu district of Rajasthan | राजस्थान के चूरू जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में पाचं लोगो की मौत, पांच अन्य घायल

राजस्थान के चूरू जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में पाचं लोगो की मौत, पांच अन्य घायल

जयपुर, 19 दिसंबर राजस्थान के चूरू जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में पांच लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

हमीरवास थाना क्षेत्र में शनिवार रात को दो कारो की भिडंत में एक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरी अन्य कार में सवार पांच लोग घायल हो गये।

थानाधिकारी विकास चंद्र ने रविवार को बताया कि तीनों मृतक वीरसिंह, राजेद्र और सत्यनारायण पिलानी से राजगढ़ के सादुलपुर जा रहे थे। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल पांचों को मामूली चोट आयी थी। सभी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच घायलों में शामिल कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज करवाया गया है।

जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में जोरावरपुरा फाटा के पास रविवार सुबह पिकअप और कार की भिडंत में कार में सवार प्रमोद कुमार (28) और सत्यप्रकाश (26) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people killed, five others injured in two separate road accidents in Churu district of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे