सेप्टिक टैंक की गैस से हुई पांच लोगों की दम घुटने से मौत
By भाषा | Updated: March 17, 2021 23:32 IST2021-03-17T23:32:48+5:302021-03-17T23:32:48+5:30

सेप्टिक टैंक की गैस से हुई पांच लोगों की दम घुटने से मौत
आगरा (उप्र) , 17 मार्च शहर में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे जहरीली गैस से मरे तीन भाईयों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी ।
पुलिस के अनुसार गांव परतापुरा थानाक्षेत्र के फतेहाबाद में सुरेंद्र शर्मा द्वारा बनाये जा रहे सेप्टिक टैंक के गढ्डे में जहरीली गैस से उनके तीन पुत्रों-- हरीमोहन, अनुराग, अविनाश और चचेरे भाई सोनू तथा योगेश की मौत हो गयी थी।
घटना की खबर पाकरफतेहाबाद के सीओ वीर कुमार मौके पर पहुंचे। पांचों को लेकर पुलिस एसएन अस्पताल ले गयी, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने सभी को पोस्टमार्टम करवाया।
वीर कुमार के अनुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे पांचों के शवों को गांव से जोगेश्वर घाट पर ले जाया गया।पांचों की पास-पास चितायें बनाई गयीं और नौ बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।