ठाणे के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत नहीं हुई : समिति

By भाषा | Updated: May 1, 2021 18:28 IST2021-05-01T18:28:06+5:302021-05-01T18:28:06+5:30

Five patients did not die due to lack of oxygen in Thane hospital: committee | ठाणे के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत नहीं हुई : समिति

ठाणे के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत नहीं हुई : समिति

ठाणे, एक मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित एक निजी अस्पताल में इस हफ्ते की शुरुआत में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत की जांच के लिए गठित समिति इस नतीजों पर पहुंची है कि उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी। प्राधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, मृतकों के रिश्तेदारों और अन्य ने आरोप लगाया थ कि 26 अप्रैल को वर्तक नगर स्थित वेदांत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से ये मौतें हुई हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक इन मौतों के बाद भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त डॉ.पंकज अशिया के नेतृत्व में विस्तृत जांच के लिए समिति गठित की गई थी जिसने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी राजेश नारवेकर को सौंप दी।

बयान में कहा गया कि समिति के निष्कर्षों के अनुसार इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई।

बयान के अनुसार समिति ने मरीजों की जांच रिपोर्ट, उनके इलाज संबंधी दस्तावेजों की जांच की, रिश्तेदारों, डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रबंधन करने वाले व्यक्तियों और आईसीयू में इलाज करा रहे अन्य मरीजों के बयान दर्ज किए।

समिति ने पाया कि मरीजों की मौत निमोनिया और कोविड-19 से उत्पन्न जटिलता की वजह से हुई न कि अन्य किसी कारण से।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five patients did not die due to lack of oxygen in Thane hospital: committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे