दिल्ली में सितंबर में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई: आंकड़ा

By भाषा | Published: October 1, 2021 05:55 PM2021-10-01T17:55:21+5:302021-10-01T17:55:21+5:30

Five Kovid-19 patients died in Delhi in September: Data | दिल्ली में सितंबर में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई: आंकड़ा

दिल्ली में सितंबर में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई: आंकड़ा

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बीच सितबर में यहां कोरोना वायरस संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई। सरकारी आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 30 सितंबर को शहर में कोविड-19 के कारण किसी की जान नहीं गयी जबकि इस महामारी के 47 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 0.6 फीसद रही।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले महीने सात सितंबर, 16 सितंबर, 17 सितंबर को कोविड-19 के एक- एक और 28 सितंबर को दो मरीजों की मौत हुई। महानगर में अबतक कोविड-19 से 25,087 लोगों की जान जा चुकी है।

बुधवार को यहां कोरोना वायरस के 41 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.06 फीसद थी। मंगलवार को कोविड-19 के 34 नये मामले सामने आये थे और दो मरीजों ने जान गंवायी थी। मंगलवार को संक्रमण दर 0.05 फीसद थी।

बृहस्पतिवार को यहां कोविड-19 के कुल मामले 14,38,868 तक पहुंच गये। उनमें से 14.13 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों से रोजाना मामले घटते जाने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में कहा था कि तीसरी लहर की आशंका बिल्कुल असली है और उनकी सरकार उसका मुकाबला करने के लिए युद्धस्तर पर तैयार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Kovid-19 patients died in Delhi in September: Data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे