लोगों से ठगी करने गिरोह के सरगना की पांच कारें कुर्क

By भाषा | Updated: August 14, 2021 00:19 IST2021-08-14T00:19:10+5:302021-08-14T00:19:10+5:30

Five cars of gang leader attached to cheat people | लोगों से ठगी करने गिरोह के सरगना की पांच कारें कुर्क

लोगों से ठगी करने गिरोह के सरगना की पांच कारें कुर्क

नोएडा, 13 अगस्त उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना की पांच कारों को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क किया है।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 2020 में थाना फेस-3 पुलिस ने एक गिरोह के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था जो वेस्ट लैंड कंपनी के नाम से विभिन्न जगहों पर मॉल खोलने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे, तथा फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सरगना अंकुर उर्फ सोनू की पांच कीमती कारों को गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) के तहत शुक्रवार को कुर्क किया गया है जिनकी बाजार में कीमत लगभग 86 लाख रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five cars of gang leader attached to cheat people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे