बिहार में पाँच अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:59 IST2020-12-16T22:59:57+5:302020-12-16T22:59:57+5:30

Five Afghan citizens arrested in Bihar | बिहार में पाँच अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

बिहार में पाँच अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

कटिहार (बिहार), 16 दिसंबर कटिहार जिला के नगर थाना अंतर्गत चौधरी मुहल्ला से पुलिस ने पाँच अफगानों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इन अफगानिस्तानी नागरिकों के पास से पुलिस ने पाँच लाख रुपये से अधिक नकद राशि, राशि लेनदेन से संबंधित कागजात के अलावा कई अन्य दस्तावेज बरामद किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार इन विदेशी नागरिकों खुद को कटिहार का निवासी बताया था, लेकिन उनके आवास की तलाशी के दौरान वहां से उक्त दस्तावेज बरामद हुए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में से तीन के पास वैध पासपोर्ट हैं, जबकि दो के पास नहीं हैं।

वर्मन ने बताया कि इस मामले में पांचों विदेशी नागरिकों सहित कुल सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों में विदेशी नागरिकों मोहम्मद दाऊद उर्फ शेरगुल खान, कामरान उर्फ राजा खान, फजल मोहम्मद उर्फ समुद खान, ए. मोहम्मद राजा उर्फ राजा खान एवं गुलाम मोहम्मद तथा फरार इनके स्थानीय मकान मालिक मोनाजिर और एक अन्य व्यक्ति अलमर खान शामिल हैं।

वर्मन ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में सभी का पैसे लेन-देन और और सूद पर राशि देने में संलिप्तता सामने आयी है। सभी आरोपी के खिलाफ धन शोधन और विदेशी आव्रजन कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Afghan citizens arrested in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे