केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र आरंभ
By भाषा | Updated: May 24, 2021 10:10 IST2021-05-24T10:10:28+5:302021-05-24T10:10:28+5:30

केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र आरंभ
तिरुवनंतपुरम, 24 मई कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए यहां केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को आरंभ हो गया।
सोमवार सुबह नौ बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद 140 सदस्यीय सदन के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
विधायकों ने वर्ण क्रम के अनुसार नाम बुलाए जाने पर कुन्नमंगलम से विधायक एवं प्रोटेम अध्यक्ष पीटीए रहीम के समक्ष शपथ ग्रहण की।
विधानसभा के नए अध्यक्ष का चयन मंगलवार को किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए यहां सेंट्रल स्टेडियम में 20 मई को शपथ ग्रहण की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।