WATCH: स्पेन से आई भारत के पहले C-295 विमान की पहली झलक, भारतीय वायु सेना ने शेयर किया वीडियो

By आजाद खान | Updated: April 19, 2023 13:16 IST2023-04-19T12:56:10+5:302023-04-19T13:16:00+5:30

बता दें कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, सितंबर 2023-2025 के बीच भारतीय वायु सेना को 16 C-295 विमान सौंपे जाएंगे और बाकी 40 विमान को भारत में ही बनाकर अगले 10 सालों में डिस्पैच किया जाएगा।

First look at India C-295 aircraft to be jointly built by Airbus Tata from spain indian air force | WATCH: स्पेन से आई भारत के पहले C-295 विमान की पहली झलक, भारतीय वायु सेना ने शेयर किया वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभारतीय वायु सेना ने भारत के पहले C-295 विमान की पहली झलक का वीडियो शेयर किया है।वीडियो में विमान को शेड में लाकर तैयार करते हुए दिखाया गया है। बता दें कि यह वह 16 विमानों में से एक है जो इसी साल भारतीय वायु सेना को सौंपे जाएंगे।

मैड्रिड: भारतीय वायु सेना ने भारत का पहला C-295 विमान का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में इस विमान की पहली झलक दिखाई गई है। यह विमान फिलहाल दक्षिणी स्पेन के सेविले शहर में स्थित है। बता दें कि टाटा-एयरबस सौदे के अनुसार, कुल 56  C295 विमानों में से 16 विमानों को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 48 महीनों के भीतर ही आईएएफ को देना होगा। 

ऐसे में इन्हीं 16 विमानों में से एक विमान यह भी है जिसकी पहली झलक जारी की गई है। ऐसे में ये सभी 16 विमान सितंबर 2023-2025 के बीच डीलेवर किए जाएंगे और भारतीय वायु सेना में शामिल होना शुरू हो जाएगा। बाकी बचे 40 विमान टाटा कंसोर्टियम द्वारा भारत में ही बनाए जाएंगे और कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, 10 सालों के भीतर यानी सितंबर 2031 तक इन्हें डिलेवर किए जाएंगे। 

आईएएफ ने जारी किया वीडियो

आईएएफ द्वारा जारी इस वीडियो में भारत का पहला C-295 विमान की पहली झलक देखी गई है। वीडियो के शुरुआत में विमान को पहले एक शेड में ले जाया गया है और फिर उसकी पेंटिंग की गई है। पूरे विमान को मेट्ट ग्रे कलर में पेंट किया गया है और इसके लिए कम से कम 10 दिन लगे है। ऐसे में पूरे 10 दिन बाद जब विमान पर लगा रंग सूख गया तो इस पर लगी परत को हटाई गई है और उसके बाद भारतीय वायु सेना का लोगो और निशान विमान पर बनाए गए है। 

इसके बाद विमान को शेड से बाहर निकाल लिया गया है और इसे डिसप्ले में रखा गया है। बता दें कि यह उन 16 विमानों में से पहला विमान है और यह उसकी पहली झलक जो पहले फेज में आईएएफ को सौंपा जाएगा। विमान का यह वीडियो न केवल आईएएफ ने ही शेयर किया है बल्कि इसे भारतीय रक्षा विश्लेषण द्वारा भी शेयर किया गया है। 
 

Web Title: First look at India C-295 aircraft to be jointly built by Airbus Tata from spain indian air force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे