शामली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन में आग
By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:28 IST2020-12-28T18:28:09+5:302020-12-28T18:28:09+5:30

शामली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन में आग
मुजफ्फरनगर, 28 दिसंबर उत्तर प्रदेश के शामली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक इंजन में आग लग गयी । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू किये गये लॉकडाउन की वजह से यह ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन महीने से अधिक समय से खड़ी थी ।
रेलवे स्टेशन के सहायक अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आग की घटना की जांच के लिये आदेश दिये गये हैं ।
दमकल अधिकारी अजीज खान ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।