दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर 12 दमकल की गाड़ियां मौजूद है। प्रशासन और दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे। हालांकि लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं पाई है। इस दुर्घटना में अभी तक किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबरें नहीं है। फिलहाल प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने की पूरी कवायद की जा रही है।
इससे पहले दिल्ली के करोल बाग में अर्पित होटल में भीषण आग की चपेट में 17 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि होटल के मालिक को 17 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।