दिल्ली के मंडोली स्थित गोदाम में लगी आग
By भाषा | Updated: March 27, 2021 18:38 IST2021-03-27T18:38:01+5:302021-03-27T18:38:01+5:30

दिल्ली के मंडोली स्थित गोदाम में लगी आग
नयी दिल्ली, 27 मार्च बाहरी दिल्ली के मंडोली इलाके में स्थित एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई।
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली और घटना पर आग बुझाने के लिए 30 दमकल कर्मियों को भेजा गया।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की अबतक सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।