नागपुर शहर में कार के पुर्जों की दुकान में लगी आग, एक महिला की मौत

By भाषा | Updated: January 7, 2021 18:19 IST2021-01-07T18:19:09+5:302021-01-07T18:19:09+5:30

Fire in car parts shop in Nagpur city, one woman dead | नागपुर शहर में कार के पुर्जों की दुकान में लगी आग, एक महिला की मौत

नागपुर शहर में कार के पुर्जों की दुकान में लगी आग, एक महिला की मौत

नागपुर, सात जनवरी महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बृहस्पतिवार को कार के पुर्जों की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि छावनी क्षेत्र में एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित दुकान में सुबह के वक्त आग लग गई थी।

पुलिस के अनुसार दुकान में साफ-सफाई का काम कर रही महिलाओं में से एक ने स्विच ऑन कर दिया, जिससे शार्ट सर्किट हो गया और आग लग गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाये जाने के बाद एक महिला का शव फर्श पर पाया गया। उसकी पहचान लता कतरपवार के रूप में की गई है।

नागपुर नगर निगम के एक अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए छह दमकल वाहनों को लगाया गया और आग पर एक घंटे मे काबू पा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in car parts shop in Nagpur city, one woman dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे