सूरत में एक अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: November 18, 2020 06:05 PM2020-11-18T18:05:40+5:302020-11-18T18:05:40+5:30

Fire in a hospital in Surat, no casualties | सूरत में एक अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

सूरत में एक अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

सूरत, 18 नवंबर गुजरात के सूरत में स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार दोपहर को आग लग गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नानपुरा में स्थित चार मंजिला अस्पताल के भूतल पर दोपहर करीब ढाई बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि पहली मंजिल तक धूआं फैल जाने की वजह से कम से कम 16 मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।

सूरत नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष अनिल गोकलानी ने बताया कि ऐसा लगता है कि आग अस्पताल के सर्वर कक्ष से लगना शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है।

अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in a hospital in Surat, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे