जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले के एक होटल में लगी आग, 2 लोगों की हुई मौत-5 अन्य हुए घायल, बचाव कार्य जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2023 09:20 AM2023-05-04T09:20:05+5:302023-05-04T10:28:50+5:30

मामले में बोलते हुए अधिकारियों ने बताया है कि आग पहले एक होटल में लगी थी जो बाद में पूरे इलाके को अपने चपेट में ले ली है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

Fire broke out in hotel in Jammu and Kashmir Ramban district 2 people died 5 others injured | जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले के एक होटल में लगी आग, 2 लोगों की हुई मौत-5 अन्य हुए घायल, बचाव कार्य जारी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsजम्मू-कश्मी के रामबन जिले के एक होटल में आग लगने की खबर सामने आई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। अधिकारियों के अनुसार घटना के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है।

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार सुबह एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं। ऐसे में इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां रवाना हुईं थी और आग पर काबू पाने की कोशिश की थी। 

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल लोगों को स्थानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में जानकारी यह भी है कि हादसे में घायल तीन लोगों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है। इस पर बोलते हुए उपायुक्त रामबन ने ट्वीट भी किया है और जानकारी दी है कि इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी होगी और उन्होंने इसके आदेश भी दे दिए हैं। 

होटल में लगी आग ने पूरे इलाके को अपने चपेट में लिया

अधिकारियों ने बताया कि सनासर पर्यटन स्थल स्थित होटल मां शांति में आग लग गई और उसने तेजी से पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहनों को भेजा गया और स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने भी आग बुझाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार घटना के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर के एम्स में भी लगी थी आग

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई थी। इस आग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी। मामले में अधिकारियों ने कहा था कि आग का पता सबसे पहले ‘ओपीडी ब्लॉक’ की पहली मंजिल पर शाम करीब साढ़े छह बजे चला था, लेकिन दमकल विभाग ने इस पर आधे घंटे के अंदर काबू पा लिया था। 

इस पर बोलते हुए एम्स के निदेशक शक्ति गुप्ता ने कहा, ‘‘जम्मू के एम्स के ‘ओपीडी ब्लॉक’ की पहली मंजिल पर वेल्डिंग के काम के दौरान मामूली आग लग गई।’’ उन्होंने कहा था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि यह आग इसी महीने के शुरुआत में लगी थी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Fire broke out in hotel in Jammu and Kashmir Ramban district 2 people died 5 others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे