कोलकाता: प्रिया सिनेमा में शो के दौरान आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: August 6, 2018 05:07 IST2018-08-06T05:07:12+5:302018-08-06T05:07:12+5:30

सूत्रों ने बताया कि सिनेमा हॉल के मालिक के परिवार के चार सदस्य और एक कर्मचारी छत पर फंस गये। दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला।

Fire broke out at Kolkata's Priya Cinema hall during a movie | कोलकाता: प्रिया सिनेमा में शो के दौरान आग लगी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता: प्रिया सिनेमा में शो के दौरान आग लगी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 6 अगस्तः देशप्रिय पार्क क्षेत्र में प्रिया सिनेमा में आज देर रात के शो के दौरान आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के कुछ समय पहले ही रात लगभग दस बजकर 15 मिनट पर ऑडिटोरियम में धुंआ भरने के बाद दर्शकों को जल्दी से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि सिनेमा हॉल के मालिक के परिवार के चार सदस्य और एक कर्मचारी छत पर फंस गये। दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सोवन चटर्जी और दमकल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।


चटर्जी ने बताया कि छत पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूत्रों ने शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है। मंत्री ने बताया कि सभी दृष्टिकोणों से हादसे की जांच की जायेगी। भूतल रेस्तरां से आग लगने की आशंका के दृष्टिकोण की भी जांच की जायेगी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Fire broke out at Kolkata's Priya Cinema hall during a movie

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे