नोएडा एक्सटेंशन स्थित बहुमंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर 2 दमकल वाहन पहुंचे
By आकाश चौरसिया | Published: March 7, 2024 10:24 AM2024-03-07T10:24:14+5:302024-03-07T10:56:04+5:30
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी 2 अपार्टमेंट में अचानक से आग लगने की खबर सामने आई है। यहां स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लग गई।
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी 2 अपार्टमेंट में अचानक से आग लगने की खबर सामने आई है। यहां स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लग गई। आग पहले जिस फ्लैट में लगी थी, उससे फैलकर दूसरे फ्लैट में भी लग गई। दो फ्लैट्स में लगी आग के कारण कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं। मौके पर दमकल के दो वाहन पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
#Fire in 16th avenue gaur city 2 apartments. Greater noida west. pic.twitter.com/HONnGEtCNs
— Rahul Sharma (@BeingHiker) March 7, 2024
ग्रेटर NOIDA वेस्ट में एक आवासीय सोसायटी के दो फ्लैटों में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Fire breaks out in flat on 16th Avenue, Gaur City 2, Gr. Noida west. pic.twitter.com/kmL9SKlpsf
— BIKASH KUMAR JHA (@bikash_jha_) March 7, 2024
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक आवासीय सोसायटी के दो फ्लैटों में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है: अग्निशमन विभाग https://t.co/5mQtXWYrWv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024