तमिलनाडु में पटाखे की दुकान पर आग लगने से धमाका, पांच की मौत

By भाषा | Updated: October 27, 2021 00:23 IST2021-10-27T00:23:41+5:302021-10-27T00:23:41+5:30

Fire breaks out at firecracker shop in Tamil Nadu, five dead | तमिलनाडु में पटाखे की दुकान पर आग लगने से धमाका, पांच की मौत

तमिलनाडु में पटाखे की दुकान पर आग लगने से धमाका, पांच की मौत

चेन्नई, 26 अक्टूबर तमिलनाडु के कल्लाकुरीचि जिले के शंकरपुरम में पटाखे की एक दुकान में धमाका होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और उतनी ही संख्या में लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की।

दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया।

स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों प्रति संवेदना जतायी और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out at firecracker shop in Tamil Nadu, five dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे