दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: April 17, 2021 00:10 IST2021-04-17T00:10:45+5:302021-04-17T00:10:45+5:30

Fire at Lady Harding Hospital in Delhi, no casualties | दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दिल्ली के लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शुक्रवार को आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि आग मामूली थी और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर पर रखे गए मरीज आग लगने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से प्रभावित नहीं हुए हैं।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रात नौ बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी और दमकल कर्मियों ने बिजली काट दी थी जिसे चरणबद्ध तरीके से बहाल कर दिया गया।

अस्पताल निदेशक डॉ. एन एन माथुर ने कहा, ‘‘ कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी की जान नहीं गई है। जो मरीज वेंटिलेटर पर हैं, उनकी देखभाल की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire at Lady Harding Hospital in Delhi, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे