उत्तर-पूर्व दिल्ली में एक गोदाम में लगी आग
By भाषा | Updated: October 11, 2021 09:58 IST2021-10-11T09:58:47+5:302021-10-11T09:58:47+5:30

उत्तर-पूर्व दिल्ली में एक गोदाम में लगी आग
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर उत्तर-पूर्व दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में ‘पेपर रोल’ (कागज के रोल) से भरे एक गोदाम में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, तड़के तीन बजकर 36 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया और दमकल की 17 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।