माल्टा की कंपनी के स्पूतनिक-वी टीके की पेशकश पर मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम निर्णय

By भाषा | Updated: June 6, 2021 23:41 IST2021-06-06T23:41:31+5:302021-06-06T23:41:31+5:30

Final decision in the cabinet meeting on the offer of Sputnik-V vaccine of Malta company | माल्टा की कंपनी के स्पूतनिक-वी टीके की पेशकश पर मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम निर्णय

माल्टा की कंपनी के स्पूतनिक-वी टीके की पेशकश पर मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम निर्णय

चंडीगढ़, छह जून हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि हरियाणा सरकार को माल्टा की एक दवा कंपनी ने स्पूतनिक-वी टीके की छह करोड़ खुराक मुहैया कराने की पेशकश की है, जिसपर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय होगा। कंपनी ने प्रति खुराक की कीमत 1,120 रुपये बताई है।

विज ने अंबाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस पेशकश पर विचार कर रहे हैं और इसे राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए रखेंगे।’’

राज्य ने हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम (एचएमएससीएल) के जरिए 26 मई को कोविड-19 टीकों के लिए एक वैश्विक निविदा जारी की थी। सरकार ने शनिवार को बताया था कि निविदा जमा करने की अंतिम तारीख चार जून को ही समाप्त हो गई थी और इसके लिए कोई दवा कंपनी आगे नहीं आई थी।

बयान में बताया गया कि हालांकि माल्टा में मुख्यालय वाली कंपनी फ़ार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज़ लिमिटेड ने टीका मुहैया कराने की इच्छा जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Final decision in the cabinet meeting on the offer of Sputnik-V vaccine of Malta company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे