लाइव न्यूज़ :

'लोकसभा चुनाव के बाद डर खत्म हो गया', अमेरिका से राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

By आकाश चौरसिया | Updated: September 10, 2024 10:35 IST

राहुल गांधी ने अमेरिका स्थित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में बोला कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों को समाप्त कर दिया है। अब भाजपा सिंगल बड़ी पार्टी का तमगा भी गंवा दिया है, और अब वो 240 सांसदों के साथ सिमट कर रह गए हैं। ऐसे में भारतीय राजनीति ने यू-टर्न ले लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी के विचारों को कांग्रेस ने रोकाअब भारतीय राजनीति में हुआ बड़ा बदलाव- राहुल गांधीइसके साथ उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति नागपुर से कंट्रोल नहीं होती

नई दिल्ली :  अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि भारत का मतलब नागपुर स्थित आरएसएस दफ्तर तक सीमित नहीं है।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी बताया कि लोगों को लगता है भारतीय राजनीति सिर्फ नागपुर से कंट्रोल होती है, जबकि ऐसा नहीं है। इसके अलावा उनसे लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी के अकाउंट से सीज हो जाने के बारे में सवाल किए गए, जिस पर उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भारत को नहीं समझते, लोकसभा चुनाव के बाद डर खत्म हो गया और भारत में माहौल बदल गया।  

राहुल गांधी ने आगे बताया कि महात्मा गांधी के समय से कांग्रेस पार्टी में तत्वों और चीजों इस तरह डिजाइन किया गया कि हमारी पार्टी बहुत ताकतवर बनी हुई है। गांधी बोले कि वो लोकसभा चुनाव को देख रहे थे और जब हहम कोषाध्यक्ष के साथ बैठे, तो उन्होंने बताया कि पार्टी के बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं।

वाशिंगटन के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में कांग्रेस नेता से यूनिर्वसिटी में पूछा गया कि आपकी पार्टी के अकाउंट सीज कर दिए गए, तब आपने कैसा सोचा कि आपकी पार्टी चुनाव में लड़ सकती है। फिर जवाब में उन्होंने हमारे पास वास्तव में तब कोई जवाब नहीं था।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली यात्रा पर आए रायबरेली के सांसद ने कहा, “फिर भी, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा और मूल रूप से मोदी के विचार को नष्ट कर दिया। आप इसे देख सकते हैं क्योंकि, जब आप प्रधानमंत्री को अब संसद में देखते हैं, तो वह मनोवैज्ञानिक रूप से फंस जाते हैं। अब वह कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गए हैं,'।

अब 543 वाली संसद में उनके पास सिर्फ...

उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि आधारभूत तरीके से भारत में राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं। गांधी आगे बोलते हैं कि भारतीय राजनीते ने ऐसा यू-टर्न लिया है, जिसमें अब भाजपा बहुमत वाले दल के रूप में अस्तित्व उनका खत्म हो चुका है। अब 543 वाली संसद में उनके पास सिर्फ 240 ही सांसद मात्र रह गए हैं। जहां, 2014 में उनके पास 282 और फिर 2019 में उनके पास 303 लोकसभा सांसद बन चुके थे। 

कांग्रेस ने अपनी संख्या, राहुल गांधी बोले

दूसरी ओर, कांग्रेस ने अपनी संख्या लगभग दोगुनी कर ली, जो 2019 में 52 से बढ़कर 99 हो गई। इसका मतलब है कि 10 वर्षों में पहली बार, विपक्ष का एक आधिकारिक नेता होगा, यह पद गांधी के पास गया।

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसBJPआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील