ठाणे, 22 दिसंबर महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने एक दवा वितरक के परिसर में छापा मारकर मधुमेह के इलाज के संबंध में भ्रामक दावे करने वाली दवाओं की खेप को जब्त कर लिया। एफडीए अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एफडीए के सहायक आयुक्त आर पी चौधरी ने बताया कि एजेंसी के दवा निरीक्षकों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर डोम्बिवली में वितरक के परिसर में छापा मारा और अमृत नोनी डी-प्लस की 25,000 रुपये मूल्य की खेप को जब्त किया। इस दवा के उत्पादनकर्ता मधुमेह के उपचार के संबंध में असत्यापित दावे करते हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई दवा एवं जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के तहत की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।