अनुकूल वायु गति से दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में आंशिक कमी आई

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:30 IST2021-11-08T19:30:27+5:302021-11-08T19:30:27+5:30

Favorable wind speed partially reduces air pollution levels in Delhi | अनुकूल वायु गति से दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में आंशिक कमी आई

अनुकूल वायु गति से दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में आंशिक कमी आई

नयी दिल्ली, आठ नवंबर जोरदार सतही हवाओं ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को सोमवार को आंशिक रूप से घटाया और दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 390 दर्ज किया गया, जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है। विभिन्न एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

कम तापमान व वायु गति सहित प्रतिकूल मौसमी दशाओं के बीच दिवाली पर आतिशबाजी और पराली जलाये जाने से उत्सर्जन के संचित होने के चलते रविवार तक तीन दिनों तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।

वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के मुताबिक पराली जलाने की 5,450 घटनाएं रविवार को पड़ोसी राज्यों में दर्ज की गई, जो इस मौसम में सर्वाधिक हैं। एक दिन पहले दिल्ली के वायु प्रदूषण में उनका योगदान 48 प्रतिशत था जो वायु गति कम होने पर सोमवार को घट कर 30 प्रतिशत पर आ गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि वायु गति आठ किमी प्रति घंटे से लेकर 14 किमी प्रति घंटे के बीच रही।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक और 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब और 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी का माना जाता है।

सफर ने वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है लेकिन कहा कि यह बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Favorable wind speed partially reduces air pollution levels in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे