लाइव न्यूज़ :

दर्दनाक: बेटी का शव गोद में उठाकर बाप चला 8 किलोमीटर पैदल, छत्तीसगढ़ सरकार ने नहीं दिया शव वाहन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 25, 2022 21:38 IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र के अमदला गांव के रहने वाले ईश्वर दास की 7 साल की मासूम सुरेखा को बीते दो दिनों से तेज बुखार आ रहा था। शुक्रवार की सुबह 7 बजे एक ग्रामीण की मदद से ईश्वर दास अपने बेटी को इलाज के लिए बाइक पर लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।

Open in App
ठळक मुद्देबच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने पिता को नहीं दिया शव वाहन गरीब पिता 8 किलोमीटर बच्ची के शव को अपनी गोद से चिपकाये हुए पैदल चला, नहीं मिली मदद पिता बेटी को इलाज के लिए बाइक वाले से मदद मांगकर लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह क्षेत्र सरगुजा से मानवता को शर्मशार करने वाली हकीकत सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सरगुजा के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान एक 7 साल की मासूम ने दम तोड़ दिया।

बच्ची की मौत के बाद पिता ने स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने 8 किलोमीटर दूर गांव में जाने के लिए शव वाहन की मांग की तो डॉक्टरों ने उस गरीब पिता को शव वाहन देने से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि सरकारी मुक्तांजलि वाहन नहीं इस समय नहीं मिल पायेगा, वो अपने संसाधन से शव को घर ले जाए।

बच्ची को खोने के गम में पागल हुए गरीब पिता के पास पैसों का भी अभाव था। इस कारण वो 8 किलोमीटर बच्ची के शव को अपनी गोद से चिपकाये हुए पैदल चलता रहा। रास्ते में रोते हुए पैदल चलने के कारण बहुत से लोगों ने उसे रास्ते में उसके दुख का कारण भी पूछा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और 8 किलोमीटर दूर उसी हालत में अपने घर पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र के अमदला गांव के रहने वाले ईश्वर दास की 7 साल की मासूम सुरेखा को बीते दो दिनों से तेज बुखार आ रहा था। शुक्रवार की सुबह 7 बजे एक ग्रामीण की मदद से ईश्वर दास अपने बेटी को इलाज के लिए बाइक पर लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।

स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने बच्ची को चेक किया और स्वास्थ्य केंद्र की एक नर्स ने बच्ची को बुखार से आराम मिलने के लिए इंजेक्शन लगाया। जबकि ईश्वर दास ने नर्स को इंजेक्शन लगाने से पहले बताया था कि बुखार के कारण बच्ची ने दो दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। नर्स ने इस बात को अनसुना करते हुए बच्ची को इजेंक्शन दे दिया और कुछ देर बाद बच्ची की नाक से खून निकलने लगा। जब तक डॉक्टर मामले को संभाल पाते बच्ची की मौत हो गई।

बेटी की मौत से पिता ईश्वर दास बिलख-बिलख कर रोने लगा। उन्होंने रोते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों से कहा कि वो बच्ची के शव को ले जाने के लिए शव वाहन दे दें, उशके पास पैसे नहीं है, लेकिन चिकित्सकों ने कह दिया कि अभी स्वास्थ्य केंद्र पर शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। इसलिए उसे अपनी व्यवस्था से बच्ची के शव ले जाना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ घंटे तक शव वाहन का इंतजार करने के बाद मृत सुरेखा के पिता ईश्वर दास रोते-बिलखते बेटी के शव को गोद में लेकर पैदल ही गांव के लिए निकल गए। ईश्वर दास ने उस हालत में करीब 8 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की। ईश्वर दास गरीब मजदूर है और इस वजह से उसके पास पैसे भी नहीं थे कि वो वाहन की व्यवस्था कर सके।

इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर पीएस केरकेट्टा ने बताया है कि बच्ची को सुबह 7:30 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही उसका इलाज शुरू किया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंची बच्ची का ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम था। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टर पीएस केरकेट्टा ने इस बात को स्वीकार किया कि लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर वेंटिलेटर और शव वाहन नहीं है, जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

टॅग्स :छत्तीसगढ़Health and Family Welfare Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतशराब की लुभावनी पैकेजिंग के खतरे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई