लाइव न्यूज़ :

फर्रुखाबाद जेल में बवाल: बीमार कैदी की मौत की खबर सुनने के बाद हंगामा, डिप्‍टी जेलर व 30 पुलिसकर्मी तथा कई बंदी घायल, कैदी की मौत, सुरक्षाकर्मियों पर पथराव

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:49 IST

फर्रुखाबाद जेल में बवाल: जेल हिंसा में घायल हुए थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी कैदी शिवम की सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारियों ने बताया था कि बवाल में 30 पुलिसकर्मी और छह कैदी घायल हुए हैं।जानकारों के अनुसार बंदियों ने जेल के अंदर आगजनी भी की। घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

फर्रुखाबादः जिला जेल (फतेहगढ़) फर्रुखाबाद में एक बीमार कैदी की मौत की खबर सुनने के बाद रविवार को आक्रोशित बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और जिला जेल में आग लगा दी, जिसमें डिप्टी जेलर और करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि एक कैदी की मौत हो गई।

इस दौरान दो अन्य कैदी भी घायल हुए हैं। जेल हिंसा में घायल हुए थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी कैदी शिवम की सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शिवम यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि बैरक का गेट बंद करते समय जेलर द्वारा कथित रूप से चलाई गई एक गोली उसे लगी।

उसे याद नहीं आ रहा था कि घटना की शुरुआत कैसे हुई। मौत से पहले उसने जिला जेल के जेलर, दो डिप्टी जेलर पर गोली मारने का आरोप लगाया था। हालांकि, जेल अधिकारी गोली मारने की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं। संपर्क करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की कि शिवम की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवम की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि बीमारियों से हुई है। शिवम चोरी के एक मामले में जेल में बंद था। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि बवाल में 30 पुलिसकर्मी और छह कैदी घायल हुए हैं।

जेल सूत्रों के अनुसार जिला जेल के एक डेंगू संक्रमित बंदी की सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के दौरान मौत हो जाने की खबर मिलने से बंदियों ने बवाल शुरू कर दिया। रविवार सुबह जिला जेल को बंदियों ने अपने कब्जे में ले लिया और बंदी रक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया लेकिन बंदी जेल के भीतर हंगामा करते रहे।

जानकारों के अनुसार बंदियों ने जेल के अंदर आगजनी भी की। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सुबह करीब 8.45 बजे जिला जेल से पुलिस बल की मांग की गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि संदीप यादव वर्ष 2012 से दहेज हत्‍या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था और पांच नवंबर को वह डेंगू से ग्रस्त पाया गया था। संदीप को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां 6 नवंबर (कल) को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया, ‘‘ रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे कैदियों को चाय बांटी गई तभी डिप्टी जेलर पर हमला किया गया। बाद में बैरक में पथराव और आगजनी हुई। यह कृत्य आपराधिक मानसिकता वाले कैदियों द्वारा किया गया।’’ मीणा ने बताया कि जेल में पथराव के दौरान करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं लेकिन अब जेल की स्थिति काबू में है और सब कुछ नियंत्रण में है। इस सिलसिले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोई ब्योरा देने से इन्कार कर दिया और कहा कि घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

संपर्क करने पर जेल महानिदेशक आनन्‍द कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "डीआईजी जेल मामले की प्रशासनिक जांच कर रहे हैं। सीआरपीसी के अनुसार न्यायिक जांच भी होगी क्योंकि जेल में इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई है।" इस बीच, डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी रविवार शाम लगभग चार बजे जिला जेल पहुंचे। जेल के दरवाजे पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वह पहले पूरे मामले की तफ्तीश करेंगे, फिर उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट‘ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर’ अनुराग द्विवेदी के उन्नाव-लखनऊ में ठिकानों समेत 09 जगहों पर छापे, 4 लग्जरी कार जब्त, हवाला के जरिए दुबई में रियल एस्टेट में निवेश

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 3 साल की बच्ची, 25 वर्षीय कल्लू उठाकर घर ले गया और किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

ज़रा हटकेDCP के सामने दरोगा जी की खुल गई पोल! पिस्टल तक लोड नहीं कर पाए, वीडियो हुआ वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे