किसानों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी, 'अगर पंजाब में दोबारा आएं, तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें'

By आकाश चौरसिया | Published: February 14, 2024 01:01 PM2024-02-14T13:01:18+5:302024-02-14T13:52:29+5:30

वीडियो में किसान कहते नजर आ रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री दोबारा पंजाब में आने की हिमाकत की तो, वो इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। इस तरह का बयान ऐसे समय में आया है, जब देश भर में किसानों का आंदोलन चल रहा है और सभी 'दिल्ली चलो' के साथ देश के 28 प्रदेशों की सीमा पर राज्य पुलिस का सामना कर रहा है। 

Farmers' warning to PM Narendra Modi If you come to Punjab again be prepared to face serious consequences | किसानों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी, 'अगर पंजाब में दोबारा आएं, तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें'

फाइल फोटो

Highlightsकिसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी धमकीअगर पंजाब में दोबारा आएं, तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें- किसान'दिल्ली चलो' नारे के साथ देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं

Farmer's Protest: आंदोलन के बीच किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी है और इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसान कहते नजर आ रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री दोबारा पंजाब में आने की हिमाकत की तो, वो इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। इस तरह का बयान ऐसे समय में आया है, जब देश भर में किसानों का आंदोलन चल रहा है और सभी 'दिल्ली चलो' के साथ देश के 28 प्रदेशों की सीमा पर राज्य पुलिस का सामना कर रहा है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक किसान कहता हुए नजर आया कि पिछली बार पीएम मोदी पंजाब से बचकर निकल गए थे, अगर दोबारा पंजाब में पीएम आए तो अबकी बच के नहीं जा पाएंगे। आंदोलन के बीच सभी किसान दिल्ली पहुंचने के लिए कई बॉर्डर पर पुलिस से झड़प करते हुए नजर आए। इसे देखते हुए दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं पर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली के बीच लगने वाली सीमा पर पुलिस भारी मात्रा में तैनात है।  

आधिकारिक बयानों की मानें तो सिंघु सीमा पर (दिल्ली-सोनीपत) और टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-बहादुरगढ़) पर ट्रैफिक गतिविधि रोक दी गई है। स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए दंगा-रोधी गियर से लैस सुरक्षा बल तैनात थे, साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात थे। 

सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमा पर पुलिस ने कई परत में नाकेबंदी की है, जिसमें कंटेनर की दीवार बनाई गई, बैरिकेड्स, कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनर की दीवारों की परतें लगाई हैं। बढ़ते तनाव के बीच कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि यदि जरुरी हुआ तो सीमा बिंदुओं और मध्य दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकता है।

किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने संयुक्त रूप से दिल्ली चलो आंदोलन खड़ा किया है, किसानों का उद्देश्य भाजपी नीत केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाए और लोक सभा 2024 चुनाव से पहले अपनी मांगों को मनवा लिया जाए। किसानों की मांग जिसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और ऋण माफी पर कानून शामिल है। 

Web Title: Farmers' warning to PM Narendra Modi If you come to Punjab again be prepared to face serious consequences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे