अमृतसर में भाजपा के कार्यक्रम में किसानों ने नारेबाजी की
By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:15 IST2020-12-07T18:15:18+5:302020-12-07T18:15:18+5:30

अमृतसर में भाजपा के कार्यक्रम में किसानों ने नारेबाजी की
अमृतसर, सात दिसंबर भाजपा की जिला इकाई के कार्यालय के ‘भूमि पूजन’ समारोह में सोमवार को कुछ किसानों ने पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
जिस वक्त नारेबाजी हुई तब वहां पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्वैत मलिक, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, लक्ष्मी कांत चावला, पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष सुरेश महाजन और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।
भाजपा नेता अनिल जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों ने पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे लगाये।
केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 12 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।