कृषि कानून पर सरकार और किसानों के बीच बैठक खत्म: 2 मुद्दों पर बनी बात, 4 जनवरी को फिर बैठेंगे किसान और सरकार

By गुणातीत ओझा | Updated: December 30, 2020 20:36 IST2020-12-30T20:28:23+5:302020-12-30T20:36:18+5:30

कृषि कानून के मसले पर सरकार और किसान संगठनों के बीच 7वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है। ये बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई, जिसमें 40 किसान संगठनों ने हिस्सा लिया।

Farmers protest Government, farmers have reached consensus on 2 issues, says Tomar | कृषि कानून पर सरकार और किसानों के बीच बैठक खत्म: 2 मुद्दों पर बनी बात, 4 जनवरी को फिर बैठेंगे किसान और सरकार

पंजाब-हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

Highlightsविरोध कर रहे किसानों की बुधवार को सरकार के तीन मंत्रियों के साथ सातवें दौर की बैठक खत्म हो चुकी है।नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बातचीत अच्छे वातावरण में हुई है।सरकार और किसान नेताओं के बीच चार में से दो मुद्दों पर सहमति बन गई है

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों की बुधवार को सरकार के तीन मंत्रियों के साथ सातवें दौर की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि बातचीत अच्छे वातावरण में हुई है।

सरकार और किसान नेताओं के बीच चार में से दो मुद्दों पर सहमति बन गई है, जबकि अन्य दो मुद्दों के लिए चार जनवरी को फिर से बैठक होगी। हजारों की संख्या में पंजाब-हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।आज बुधवार दोपहर ढाई बजे शुरू हुई किसान संगठन के नेताओं और सरकार के बीच बैठक के खत्म होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''आज की बैठक पहले की तरह बहुत अच्छे वातावरण में हुई। आज की बैठक में किसान संगठनों के नेताओं ने जो चार विषय चर्चा के लिए रखे थे, उसमें दो मुद्दों पर रजामंदी हो गई है। पहला- पराली को लेकर और दूसरा- बिजली कानून।''

उन्होंने आगे कहा कि कृषि कानूनों और एमएसपी पर कानून को लेकर चर्चा खत्म नहीं हुई है। इसके लिए फिर से चार जनवरी को बैठक होगी। तोमर ने कहा, ''सर्दी का मौसम है, इसलिए किसानों को बुजुर्गों और बच्चों को घर जाने के लिए कहना चाहिए। यह भी किसान संगठनों से मैंने कहा है।''

वहीं, किसान संगठनों में एक संगठन के नेता कलवंत सिंह संधू ने बैठक के बाद कहा, ''सरकार और किसान यूनियनों के बीच अगले दौर की बैठक चार जनवरी को होगी।'' उन्होंने आगे कहा कि आज की बैठक मुख्य रूप से बिजली और पराली जलाने के मुद्दे पर केंद्रित रही। अगली बैठक में एमएसपी गारंटी और तीन कृषि कानूनों पर बात होगी।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलवे, वाणिज्य और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल तथा वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश विज्ञान भवन में 41 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

दो घंटे तक चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री प्रदर्शनकारी किसानों के लंगर में भी शामिल हुए। आंदोलन कर रहे किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं कि सरकार तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करे। इसके साथ ही एमएसपी पर कानून भी बनाए। वहीं, पराली और बिजली को लेकर भी किसानों ने मांग रखी है। किसानों और सरकार के बीच अब अगले दौर की वार्ता नए साल में 9 जनवरी को होगी।

Web Title: Farmers protest Government, farmers have reached consensus on 2 issues, says Tomar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे