लाइव न्यूज़ :

किसान आंदोलन को फिर तेज करने की कवायद, मई में दिल्ली कूच करेंगे किसान, संसद घेराव का ऐलान

By विनीत कुमार | Updated: April 2, 2021 09:28 IST

दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले करीब 5 महीने से जारी किसान आंदोलन को और तेज करने की कवायद शुरू कर दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने आने वाले दिनों के लिए कई कार्यक्रमों का ऐलान किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकृषि कानूनों के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने कई कार्यक्रमों की घोषणा की हैएसकेएम के घोषित कार्यक्रमों में सबसे बड़ा कार्यक्रम संसद कूच का है, मई में पहले हफ्ते दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने की भी घोषणा

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एक बार फिर किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद शुरू कर दी है। पिछले करीब 5 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने अब मई के पहले हफ्ते में ससंद तक पैदल मार्च करने का फैसला किया है।

इसमें न केवल किसानों को, बल्कि बल्कि महिलाओं, बेरोजगार व्यक्तियों और श्रमिकों को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि तारीख को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि 26 जनवरी को जो घटना हुई थी, वो न दोहराई जाए। किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए कई और योजनाएं भी बनाई हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा के अप्रैल में कार्यक्रम  

संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार पांच अप्रैल को एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) बचाओ दिवस आयोजित किया जायेगा और इसके तहत देशभर के एफसीआई कार्यालयों का घेराव किया जायेगा। 

इसके बाद 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने की भी घोषणा की गई है। किसान नेताओं के अनुसार केएमपी एक्सप्रेसवे को 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए अवरुद्ध किया जाएगा। ये 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे से अगले दिन 11 बजे तक होगा।

इसके अलावा 6 अप्रैल को देश भर से मिट्टी इकट्ठा करने की भी किसानों की योजना है। किसान नेताओं के अनुसार ये मिट्टी लेकर शहीदी स्मारक बनाया जाएगा। किसान नेताओं के अनुसार आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उनके सम्मान में ये कार्यक्रम होगा।

संयुक्ता किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि अप्रैल में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव हैं। इसमें भी बीजेपी का विरोध करने की घोषणा की गई है।

किसानों ने भीम राव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को ‘‘संविधान बचाओ दिवस’’ मनाने का भी आह्वान किया है। इसी तरह दिल्ली की सीमाओं पर एक मई को श्रमिक दिवस भी आयोजित किया जायेगा। वहीं, 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार दिल्ली की सीमाओं पर मनाया जाएगा।

टॅग्स :किसान आंदोलनसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारतParliament Winter Session: संसद शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के नेता मौजूद; SIR पर हो सकती है बहस

भारतसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, जानें मुख्य मुद्दे

भारतNagpur Farmers Protest: आओ बनाएं आंदोलन को जन आंदोलन!

भारतMaharashtra Farmers Protest: आंदोलन के स्वरूप को लेकर सहमति बननी चाहिए, हजारों वाहन 30 घंटे से ज्यादा फंसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई