भू-माफिया घोषित किए गए सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 22, 2019 08:56 AM2019-07-22T08:56:24+5:302019-07-22T08:56:24+5:30

कांग्रेस नेता फैसल खान लाला के नेतृत्व में राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करने गए 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि रामपुर जिला प्रशासन द्वारा भू-माफिया घोषित किए जाने के बावजूद क्षेत्रीय सपा सांसद आजम खान ने गरीबों और किसानों की जमीन से अपना अवैध कब्जा नहीं छोड़ा है

Farmers meet UP Governor, seek return of land ‘grabbed’ by Azam Khan | भू-माफिया घोषित किए गए सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

सपा नेता आजम खाना रामपुर से सांसद हैं.

Highlights इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने तथा कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का आश्वासन दिया.आजम खान द्वारा कथित तौर पर अपनी जमीन से जबरन बेदखल किए गए गरीब परिवारों और किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर मदद मांगी.

भू-माफिया घोषित किए गए सपा सांसद आजम खान द्वारा कथित तौर पर अपनी जमीन से जबरन बेदखल किए गए गरीब परिवारों और किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर मदद मांगी. कांग्रेस नेता फैसल खान लाला के नेतृत्व में राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करने गए 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि रामपुर जिला प्रशासन द्वारा भू-माफिया घोषित किए जाने के बावजूद क्षेत्रीय सपा सांसद आजम खान ने गरीबों और किसानों की जमीन से अपना अवैध कब्जा नहीं छोड़ा है और बड़ी तादाद में मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

40 परिवारों ने ज्यादती का किया जिक्र:

ज्ञापन में रामपुर की वक्फ यतीमखाना में बरसों से रह रहे 40 बेहद गरीब परिवारों को कथित तौर पर उजाड़े जाने का भी जिक्र करते हुए कहा गया कि अल्पसंख्यक विभाग के आवंटन सम्बन्धी प्रपत्र और अन्य कागजात मौजूद होने के बावजूद वर्ष 2016 में तत्कालीन वक्फ मंत्री खान ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उस जमीन पर उन परिवारों का आवंटन निरस्त कराकर उसे अपने जौहर ट्रस्ट के नाम करा दिया और उन गरीबों के घर तोड़वा दिए.

लाला के मुताबिक राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनीं और इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने तथा कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में उजाड़े गए परिवारों के सदस्यों के अलावा वे चार किसान भी शामिल थे, जिनकी जमीन कथित तौर पर जबरन ले ली गई.

Web Title: Farmers meet UP Governor, seek return of land ‘grabbed’ by Azam Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे