उप्र: टिकैत पर हुए हमले के विरोध में किसानों ने राजमार्ग जाम किया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:13 IST2021-04-03T18:13:33+5:302021-04-03T18:13:33+5:30

Farmers blocked highway in protest against the attack on Tikait | उप्र: टिकैत पर हुए हमले के विरोध में किसानों ने राजमार्ग जाम किया

उप्र: टिकैत पर हुए हमले के विरोध में किसानों ने राजमार्ग जाम किया

हापुड़, (उप्र), तीन अप्रैल राजस्थान के अलवर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर

हुए हमले के विरोध में किसानों ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगाया और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने

की मांग की। सूचना पर पहुंचे एएसपी सर्वेश मिश्र, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेकर जाम खुलवाया।

अलवर में टिकैत पर हुए हमले के विरोध में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह और राष्ट्रीय सचिव कुशलपाल आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों किसान दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग स्थित ततारपुर पुराने टोल पर

पहुंच गए और जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलने पर हापुड़ की थाना देहात पुलिस ने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता की। इसके अलावा एएसपी सर्वेश मिश्रा व एसडीएम सदर सत्यप्रकाश भी मौके पर पहुंचे।

बाद में प्रदर्शनकारियों को शांत करवाकर जाम खुलवाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers blocked highway in protest against the attack on Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे