रुद्रपुर (उत्तराखंड), 26 दिसंबर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्वार बॉर्डर पर हंगामा करने और कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए दिल्ली मार्च के दौरान पुलिस से झड़प के सिलसिले में करीब 1,000-1,500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बाजपुर थाने में शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून, 2005 और अपराध कानून (संशोधन) अधिनियम, 1934 के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, बाजपुर के किसान संगठन के साथ करीब 1,000-1,500 लोगों ने पुलिस के अवरोधकों को हटाकर दिल्ली की ओर मार्च करने का प्रयास किया।
उसमें कहा गया है, अवरोधक हटाने से रोकने पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ झड़प की। ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर पंजीकरण नंबर नहीं था। सारा हंगामा करीब एक घंटे तक चला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।