किसान नेताओं का ऐलान, बंगाल व असम जाकर किसानों से भाजपा के खिलाफ वोट देने की करेंगे अपील

By भाषा | Published: March 10, 2021 07:31 AM2021-03-10T07:31:51+5:302021-03-10T07:36:52+5:30

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने एक बयान में कहा कि यह यात्रा तीन दिन की होगी जो 12 मार्च से शुरू होगी।

Farmer leaders announced, going to Bengal and Assam, will appeal to farmers to vote against BJP | किसान नेताओं का ऐलान, बंगाल व असम जाकर किसानों से भाजपा के खिलाफ वोट देने की करेंगे अपील

किसान नेताओं का ऐलान, बंगाल व असम जाकर किसानों से भाजपा के खिलाफ वोट देने की करेंगे अपील

Highlightsपश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे।किसान नेता टीम बनाकर पश्चिम बंगाल व असम जाकर लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने का अपील करेंगे।

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल और असम में एक टीम भेजेगा जो इन दोनों राज्यों में होने वाले चुनावों में लोगों से ‘किसान-विरोधी” भाजपा को वोट न देने की अपील करेगी।

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने एक बयान में कहा कि यह यात्रा तीन दिन की होगी जो 12 मार्च से शुरू होगी। पाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि टीम में चार-पांच सदस्य होंगे जिनमें वह और योगेंद्र यादव भी शामिल होंगे।

एसकेएम की सदस्य कविता कुरुगांती ने कहा कि इस बारे में समस्त जानकारी बुधवार को मालूम चलेगी। पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। एसकेएम ने यह भी कहा कि आंदोलन में अपने ‘प्राण न्यौछावर’ करने वाले किसानों की संख्या मंगलवार को 280 से अधिक हो गई।

उसने कहा, “ आज हरियाणा के जींद जिले के किसान 50 वर्षीय राधेश्याम टीकरी बॉर्डर पर शहीद हो गए।” किसान संगठन ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में श्रम अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर पर ‘एबीवीपी’ कार्यकर्ताओं के ‘हमले’ की भी निंदा की।  

Web Title: Farmer leaders announced, going to Bengal and Assam, will appeal to farmers to vote against BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे