किसान प्रदर्शन: फोरेंसिक टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंची

By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:15 IST2021-01-29T20:15:24+5:302021-01-29T20:15:24+5:30

Farmer demonstration: forensic team reaches Ghazipur border | किसान प्रदर्शन: फोरेंसिक टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंची

किसान प्रदर्शन: फोरेंसिक टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंची

नयी दिल्ली, 29 जनवरी किसानों की ट्रैक्टर परेड के हिंसक हो जाने के तीन दिन बाद फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम शुक्रवार को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हिंसा में 394 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे । ट्रैक्टर परेड के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी ।

उन्होंने बताया कि टीम गाजीपुर बॉर्डर पर फोरेंसिक सबूत एकत्र कर रही है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया और गणतंत्र दिवस की हिंसा के पीछे "साजिश" की जांच करने की घोषणा की।

पुलिस ने हिंसा के संबंध में अब तक 33 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

उन्होंने कहा कि 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जिनमें अधिकतर किसान नेता शामिल हैं।

टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल को भी इन जगहों पर तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer demonstration: forensic team reaches Ghazipur border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे