फरीदाबाद: टीटू कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग, दो बच्चों की झुलसने से मौत

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:51 IST2020-12-19T17:51:53+5:302020-12-19T17:51:53+5:30

Faridabad: Two children died of scorching fire in the slums of Titu Colony | फरीदाबाद: टीटू कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग, दो बच्चों की झुलसने से मौत

फरीदाबाद: टीटू कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग, दो बच्चों की झुलसने से मौत

फरीदाबाद, 19 दिसम्बर । फरीदाबाद जिले के टीटू कालोनी स्थित झुगिगयों में लगी आग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टीटू कालोनी में बनी झुगिगयों में शनिवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कई झुगिगयां इनकी चपेट में आ गई।

उन्होंने बताया कि आग की वजह से इन झुगिगयों में रहने वाले पांच वर्षीय किट्टू व तीन वर्षीय बिट्टू झुलस गए, परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ने गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, परंतु इसकी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Two children died of scorching fire in the slums of Titu Colony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे