युद्ध में जान देने वाले सैनिकों के परिजन सरकारी आवास में तीन महीने की जगह एक साल तक सकते हैं : राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: November 26, 2019 06:56 PM2019-11-26T18:56:26+5:302019-11-26T18:56:26+5:30

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘वर्तमान में, शत्रु बलों के खिलाफ कार्रवाई या शत्रु के हवाई हमलों में जान गंवाने वाले सशस्त्र बल कर्मियों के परिजनों को सरकारी आवास में तीन महीने तक रहने की अनुमति मिलती है जिसे अब बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है।’’

Family members of soldiers who died in war can stay in government house for one year instead of three months: Rajnath Singh | युद्ध में जान देने वाले सैनिकों के परिजन सरकारी आवास में तीन महीने की जगह एक साल तक सकते हैं : राजनाथ सिंह

आवास में तीन महीने तक रहने की अनुमति मिलती है जिसे अब बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है।

Highlightsसेना के तीनों अंगों-थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना की मांगों के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा की।सेना कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए अवधि को बढ़ा दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी जिसमें युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में तीन महीने की जगह एक साल तक रहने की अनुमति प्रदान करने की बात कही गई है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘वर्तमान में, शत्रु बलों के खिलाफ कार्रवाई या शत्रु के हवाई हमलों में जान गंवाने वाले सशस्त्र बल कर्मियों के परिजनों को सरकारी आवास में तीन महीने तक रहने की अनुमति मिलती है जिसे अब बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जरूरतों और सेना के तीनों अंगों-थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना की मांगों के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा की और सेना कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए अवधि को बढ़ा दिया।’’ 

Web Title: Family members of soldiers who died in war can stay in government house for one year instead of three months: Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे