बलात्कार की शिकायत पर ‘कार्रवाई ना होने’ का आरोप लगाते हुए परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश

By भाषा | Published: September 16, 2021 12:13 PM2021-09-16T12:13:55+5:302021-09-16T12:13:55+5:30

Family attempts suicide alleging 'no action' on rape complaint | बलात्कार की शिकायत पर ‘कार्रवाई ना होने’ का आरोप लगाते हुए परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश

बलात्कार की शिकायत पर ‘कार्रवाई ना होने’ का आरोप लगाते हुए परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश

ठाणे (महाराष्ट्र), 16 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उल्हासनगर थाने के बाहर एक महिला और उसके परिवार ने बलात्कार के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें समय रहते रोक लिया।

घटना बुधवार की है, जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में, परिवार के तीन सदस्य चिल्लाते और खुद पर मिट्टी का तेल डालते नजर आ रहे हैं। वे खुद को आग लगाने ही वाले थे, तभी कुछ महिला कर्मी सहित कुछ पुलिस कर्मियों ने उनके हाथ से ‘लाइटर’ छीन लिया।

गौरतलब है कि माता-पिता ने उल्हासनगर थाने में इस साल जुलाई में दो लोगों के खिलाफ उनकी बेटी से बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था।

वीडियो में, परिवार के सदस्य दावा करते दिख रहे हैं कि बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, कुछ पुलिस कर्मी परिवार को थाने के अंदर ले जाते दिख रहे हैं।

स्थानीय निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने मामले को संवेदनशील बताते हुए कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family attempts suicide alleging 'no action' on rape complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे