परिवार ने संदिग्ध हालात आत्महत्या का प्रयास किया, महिला की मौत

By भाषा | Updated: June 20, 2021 22:44 IST2021-06-20T22:44:29+5:302021-06-20T22:44:29+5:30

Family attempted suicide under suspicious circumstances, woman dies | परिवार ने संदिग्ध हालात आत्महत्या का प्रयास किया, महिला की मौत

परिवार ने संदिग्ध हालात आत्महत्या का प्रयास किया, महिला की मौत

जींद (हरियाणा), 20 जून जिले के गांगोली गांव में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार ने कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की। घटना में महिला की मौत हो गई जबकि जबकि पति और ढाई साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर अजित (25), उसकी पत्नी संध्या (23) और उनके ढाई साल के बेटे को परिजनों ने मकान में फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा। परिजन ने आनन-फानन में तीनों को नीचे उतारा।

उन्होंने बताया कि घटना में संध्या की मौत हो गई है जबकि अजित और उनके बेटे को चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर किया है।

एएसपी नितिश अग्रवाल ने बताया कि मामला घरेलू कलह का लगता है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family attempted suicide under suspicious circumstances, woman dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे