पंजाब में 1.47 लाख रुपये के जाली नोट बरामद, छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:35 IST2021-07-06T19:35:12+5:302021-07-06T19:35:12+5:30

Fake notes worth Rs 1.47 lakh recovered in Punjab, six arrested | पंजाब में 1.47 लाख रुपये के जाली नोट बरामद, छह गिरफ्तार

पंजाब में 1.47 लाख रुपये के जाली नोट बरामद, छह गिरफ्तार

कपूरथला, छह जुलाई पंजाब के कपूरथला में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1.47 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों के पास से दो हजार और पांच सौ रुपये के जाली नोट बरामद किये गए।

उन्होंने कहा कि जाली नोट छापने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ रसायन और कागज भी जब्त किये गए। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान परगट सिंह, हरप्रीत कौर उर्फ प्रीती, चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना, मोहिंदर कुमार, पवन कुमार सेठी और गुरविंदर सिंह गुरी के रूप में की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख ने बताया कि पुलिस के दल ने एक कार को जांच के लिए रोका था जिसमें जाली नोट बरामद किये गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake notes worth Rs 1.47 lakh recovered in Punjab, six arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे