फेसबुक पर बनायी पुलिस उपमहानिरीक्षक की फर्जी आईडी

By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:39 IST2020-12-02T16:39:25+5:302020-12-02T16:39:25+5:30

Fake ID of Deputy Inspector General of Police created on Facebook | फेसबुक पर बनायी पुलिस उपमहानिरीक्षक की फर्जी आईडी

फेसबुक पर बनायी पुलिस उपमहानिरीक्षक की फर्जी आईडी

बलिया (उप्र), दो दिसम्बर आजमगढ़ मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे की 'फेसबुक' पर फर्जी आईडी बनाये जाने का मामला सामने आया है।

डीआईजी दुबे ने इस घटना की जानकारी खुद फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा है ''किसी शातिर फ्रॉड व्यक्ति द्वारा मेरी फर्जी आई डी बनायी गयी है। इस आईडी द्वारा यदि कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है तो कृपया उसे स्वीकार न करें। इस आई डी के द्वारा यदि किसी से कोई रुपये की मांग की जाती है तो झांसे में न आये।''

उन्होंने फर्जी आईडी का लिंक भी साझा किया है।

दुबे के जनसम्पर्क अधिकारी शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake ID of Deputy Inspector General of Police created on Facebook

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे