ओडिशा हाई कोर्ट ने फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट के आधार पर विधायक बने कांग्रेस विधायक जोगेश कुमार सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द किया। जोगेश कुमार सिंह सुंदरगढ़ के विधायक थे। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाईपावर जांच की रिपोर्ट खारिज करते हुए फिर से जांच करने का निर्देश दिया है। इससे पहले जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने अजीत जोगी के जाति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने मामले की नए सिरे से जांच करने के आदेश से पूर्व सीएम को राहत की उम्मीद बढ़ गई है।
मंगलवार को ओडिशा हाईकोर्ट ने सुंदरगढ़ से कांग्रेस विधायक को आरोग्य घोषित कर दिया। जोगेश कुमार सिंह को 2014 के चुनाव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा करने के कारण इनकी सदस्यता को रद्द किया गया। बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार सहादेव और एक स्थानीय वोटर अजय पटेल के किए याचिकाओं की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के सामने इस बात का खुलासा हुआ की जोगेश सिंह का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है।