हरियाणा और दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़, लुभावने ऑफर देकर लोगों को लगाया लाखों का चूना

By वैशाली कुमारी | Updated: July 10, 2021 22:12 IST2021-07-10T18:44:15+5:302021-07-10T22:12:52+5:30

हरियाणा और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हजारों लोगों को लाखों रुपयों का चूना लगाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।

Fake call center who duped thousands of people was busted, used to cheat by luring mobile and money | हरियाणा और दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़, लुभावने ऑफर देकर लोगों को लगाया लाखों का चूना

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है

Highlightsपुलिस ने हरियाणा और दिल्ली में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। एक फर्जी कॉल सेंटर दिल्ली के रोहिणी और दूसरा गुरुग्राम में संचालित किया जा रहा था। इन दोनों फर्जी कॉल सेंटर ने ज्यादातर अमेरिका के लोगों को निशाना बनाया है। 

हरियाणा और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हजारों लोगों को लाखों रुपयों का चूना लगाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिस फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है वह लोगों को लुभावने ऑफर देता था और लोगों की मेहनत की कमाई को उनके बैंक से मिनटों में खाली कर देता था। ऐसे एक नहीं बल्कि दो-दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। 

दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने जिन फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है उनमें से एक कॉल सेंटर रोहिणी तो दूसरा कॉल सेंटर गुरुग्राम में फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था। 

यह फर्जी कॉल सेंटर लोगों को सस्ते फोन, लकी ड्रा और कुछ ऐसे ही ऑफर देते थे जिससे लोग आसानी से बैंकों की जमा पूंजी मिनटों में खो देते थे। यह कॉल सेंटर वाले लोग ज्यादातर विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस के मुताबिक इन दोनों फर्जी कॉल सेंटर ने ज्यादातर अमेरिका के लोगों को निशाना बनाया है। 

पुलिस ने दिल्ली से फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में राम कुमार, श्याम कुमार और गोविंद को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 21 अन्य लोगों को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया है। इस कॉल सेंटर से भारी संख्या में कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। 

दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज 5 स्थित फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर भंडाफोड़ किया है। हरियाणा पुलिस ने छापेमारी के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ कुछ लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किए हैं। हरियाणा पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद डीएसपी इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की एक टीम ने गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-5 स्थिति कॉल सेंटर पर छापा मारकर काली कमाई कर रहे लोगों का भंडाफोड़ किया। 

Web Title: Fake call center who duped thousands of people was busted, used to cheat by luring mobile and money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे