दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 90 से ज्यादा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:02 IST2021-07-07T21:02:16+5:302021-07-07T21:02:16+5:30

Fake call center busted in Delhi, more than 90 arrested | दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 90 से ज्यादा गिरफ्तार

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 90 से ज्यादा गिरफ्तार

नयी दिल्ली, सात जुलाई दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये कॉल सेंटर कीर्ति नगर और मंगोलपुरी में चल रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कीर्ति नगर इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा है। यह ‘द ग्लोबल एयरफेयर्स’ नाम की यात्रा एजेंसी के नाम पर सामाजिक सुरक्षा संख्या (एमएसएन) को रद्द होने से बचाने के बहाने अमेरिकी नागरिकों से व्यापक साइबर धोखाधड़ी में शामिल था।

मंगलवार को करीब आठ बजकर 30 मिनट पर पुलिस की एक टीम ने परिसरों में छापेमारी की और पाया कि करीब 20-25 लोग पीड़ितों से बातचीत में लगे थे।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनोज सी ने बताया कि बाद में यह पाया गया कि वे सामाजिक सुरक्षा प्रशासन विभाग, अमेरिका की ओर से बात करने का दिखावा कर रहे थे। वे अवैध तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उनसे (अमेरिकी लोगों से) एसएसएन संख्या को रद्द होने से बचाने के बहाने धोखाधड़ी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीन महिला समेत कुल 30 लोग इस गिरोह में शामिल थे और ये उच्च तकनीक सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर ऐसे नंबर से कॉल कर रहे थे जो कि पूरी तरह से अमेरिका का जान पड़ता था।

पुलिस ने बताया कि बुराड़ी के रहनेवाले अमित त्यागी (25) नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को कॉल सेंटर का मालिक बताया है। इसके बाद अमित ने स्वीकार किया कि वह इसी तरह का एक और कॉल सेंटर मंगोलपुरी में चलाता है। पुलिस ने इसके बाद वहां छापेमारी की और 67 लोगों को वहां पाया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने 82 डेस्कटॉप, पांच लैपटॉप, 84 मोबाइल फोन और 48 आईडीकार्ड ज़ब्त किए। आगे जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake call center busted in Delhi, more than 90 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे